IRCTC Tour Package: सिर्फ 9 दिन में कराएं 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जानिए पूरा रूट और किराया

नई दिल्ली। अगर आप मानसून सीजन में धार्मिक यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए भारतीय रेलवे की IRCTC Tour Package शानदार विकल्प साबित हो सकता है। आईआरसीटीसी ने ‘पांच ज्योतिर्लिंग दर्शन’ टूर पैकेज की घोषणा की है, जिसके तहत श्रद्धालु सिर्फ 9 दिनों में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे।
यात्रा का शेड्यूल और रूट
यह धार्मिक यात्रा 16 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 8 रात 9 दिन की होगी। यात्रा की शुरुआत नागपुर से होगी, जहाँ श्रद्धालु श्री स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद उज्जैन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे। फिर नासिक में त्र्यंबकेश्वर, पुणे में भीमाशंकर और अंत में औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा।
यात्रा के दौरान श्रद्धालु एक ही बार में देश के पांच प्रमुख ज्योतिर्लिंग स्थलों का दर्शन कर सकेंगे।
सीट और क्लास
यात्रा के लिए कुल 630 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं।
:— स्लीपर क्लास – 228 सीटें
:— 3AC क्लास – 350 सीटें
:— 2AC क्लास – 52 सीटें
बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग स्टेशन: सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, धारमाबाद, मुदखेड़, नांदेड़ और पूरना।
किराया (प्रति व्यक्ति, GST सहित)
:— इकोनॉमी पैकेज: ₹14,700 (बच्चा ₹13,700)
:— स्टैंडर्ड पैकेज: ₹22,900 (बच्चा ₹21,700)
:— कम्फर्ट पैकेज: ₹29,900 (बच्चा ₹28,400)
यह किराया भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत दी गई 33% रियायत सहित है।
रद्दीकरण नियम
:— 15 दिन पहले रद्द करने पर ₹250 कटौती
:— 8-14 दिन पहले रद्द करने पर पैकेज का 25% कटेगा
:— 4-7 दिन पहले रद्द करने पर 50% शुल्क
:— 4 दिन से कम समय पर रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
खास आकर्षण
श्रद्धालुओं को इस यात्रा में नागपुर का श्री स्वामीनारायण मंदिर, उज्जैन का महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नासिक का त्र्यंबकेश्वर, पुणे का भीमाशंकर और औरंगाबाद का घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने का अवसर मिलेगा। यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करेगी बल्कि श्रद्धालुओं को भारतीय रेलवे की आरामदायक यात्रा और रियायतों का लाभ भी मिलेगा।