देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

“वोट चोरी के बाद अब सत्ता चोरी” — खरगे का भाजपा पर तीखा हमला, बोले: लोकतंत्र पर चला रहे हैं बुलडोज़र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए रविवार को आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल अब “वोट चोरी” के बाद “सत्ता चोरी” में जुट गई है। खरगे ने कहा कि भाजपा विपक्षी सरकारों को गिराने के लिए गिरफ्तारी को एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने वाले खतरनाक विधेयक संसद में ला रही है।

खरगे ने चेताया, “इन नए विधेयकों से नागरिकों से सरकार चुनने या हटाने का हक छीनकर सीधा नियंत्रण ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों को दे दिया गया है। ये लोकतंत्र पर बुलडोज़र चलाने जैसा है।”

वे हरियाणा और मध्यप्रदेश की जिला कांग्रेस समितियों के नए अध्यक्षों के साथ बैठक में बोल रहे थे। राहुल गांधी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और कहा कि यह कांग्रेस संगठन को “जनता की आवाज़ के लिए नई ताकत से लड़ने” के लिए तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम है।

‘30 दिन में सरकार गिराने की साजिश’

खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा की रणनीति साफ है — गिरफ्तारी, जांच और भय के ज़रिये 30 दिनों के भीतर किसी भी विपक्षी सरकार को गिराने का प्रावधान इन विधेयकों में छिपा है। उन्होंने कहा कि भाजपा संसद में संविधान संशोधन विधेयक भी लेकर आई, जबकि उनके पास दो-तिहाई बहुमत नहीं है।

“वोट चुराने की साजिश हुई, सबूत हमारे पास हैं”

राहुल गांधी द्वारा हाल ही में महादेवपुरा (कर्नाटक) में ‘वोट चोरी’ की विस्तृत प्रस्तुति का हवाला देते हुए खरगे ने दावा किया कि “यह रणनीति से की गई साजिश थी, जो छह महीने के अध्ययन के बाद सामने आई।” उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग ने पहले कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन अब पूरा देश समझने लगा है कि क्या खेल चल रहा है।”

“जिला अध्यक्षों की भूमिका सबसे अहम”

अपने संबोधन में खरगे ने जिला कांग्रेस अध्यक्षों को बूथ और मंडल समितियों के गठन में सख्त अनुशासन बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिति में शामिल हर व्यक्ति पार्टी के प्रति वफादार और कांग्रेस की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए।

‘राजनीतिक एजेंसियों के ज़रिए लोकतंत्र पर हमला’

खरगे ने बताया कि ईडी द्वारा विपक्षी नेताओं के खिलाफ दायर 193 मामलों में से सिर्फ 2 में ही दोष सिद्ध हुआ है। “यह बताता है कि एजेंसियों का इस्तेमाल सिर्फ दबाव बनाने और अस्थिरता फैलाने के लिए हो रहा है,” उन्होंने कहा।

“मतदाता अधिकार यात्रा” और भाजपा पर आरोप

खरगे ने बिहार में जारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का भी जिक्र किया और कहा कि इसमें लाखों लोग शामिल हो रहे हैं। “प्रधानमंत्री जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ‘घुसपैठियों’ की बात कर रहे हैं, लेकिन असली मुद्दा वोट का अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button