राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में बिलासपुर में निकाली गई साइकिल रैली, 300 से अधिक खिलाड़ी हुए शामिल

रायपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत बिलासपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं और 300 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक साइकिल रैली में भाग लिया। यह रैली भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम “संडेज़ ऑन साइकिल” के अंतर्गत आयोजित की गई। रैली की शुरुआत स्वामी आत्मानंद विद्यालय, नूतन चौक सरकंडा से हुई और यह बी.आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई तक निकाली गई।
पूर्व ओलंपियन और हॉकी के हेड कोच अजीत इमानुएल लकड़ा और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की।
भारत सरकार इस आयोजन के माध्यम से देश की समृद्ध खेल विरासत को सम्मान देने, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने और ओलंपिक मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास कर रही है। 29 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाले इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्देश्य है—शारीरिक सक्रियता, समावेशिता और टीम भावना को बढ़ावा देना तथा आमजन को खेलों से जोड़ना।
रैली में खेल विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, खेलो इंडिया स्टेट सेंटर और अन्य संस्थानों के अधिकारी, व्यायाम शिक्षक, प्रशिक्षक और विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।