नामांकन दाखिल करने कवर्धा पहुंचे मोहम्मद अकबर, निकाली रैली, हजारों लोगों का हुजूम आया नजर

चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही अब कांग्रेस और भाजपा सहित तमाम छोटी बड़ी पार्टियां जनता के दरबार में हैं, लिहाजा वोटरों का रुझान अपनी ओर करने के लिए तमाम तरीके अपनाये जा रहे हैं, इसमें नामांकन दाखिल करते वक्त सभी प्रत्याशी ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंक देते हैं । कवर्धा से कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी नामांकन दाखिल करते वक्त अपनी ताकत का अहसास कराया है ।
मंत्री मोहम्मद अकबर 16 अक्टूबर को जिला कार्यालय में नामांकन दाखिल करने कवर्धा पहुंचे। अकबर ने अपने क्षेत्र में एक बड़ी रैली निकाली। इस रैली में हजारों लोगों का हुजूम नजर आया। रैली और सभा में उमड़ी भीड़ सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। सभा में मोहम्मद अकबर ने कहा कि यहां की जनता से मेरा परिवार की तरह नाता है। कांग्रेस ने इस क्षेत्र में विकास का काम लगातार किया। यह पूरा क्षेत्र कृषि प्रधान है।
सिंचाई के विस्तार के लिए हर संभव कार्य कांग्रेस की सरकार ने किया है। वहीं अब राजनीतिज्ञों की नजरें भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा पर हैं, जो 18 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे, अब देखना ये है कि क्या विजय शर्मा की रैली में भी जनता का ऐसा ही हूजूम देखने को मिलेगा । वैसे कवर्धा पर इस बार किसका कब्जा होगा आप भी कमेंट कर अपनी राय हमें बताएं ।