छत्तीसगढ़ में NHM संविदा कर्मचारियों का हल्ला: 16,000 ने दिया सामूहिक इस्तीफा, सरकार की सख्ती जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ा विवाद सामने आया है। राज्य के करीब 16 हजार NHM संविदा कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा देकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। रायपुर जिला NHM संघ के संगठन मंत्री अमन दास ने इस खबर की पुष्टि की है। दूसरी ओर, CMHO डॉ. मिथिलेश चौधरी का कहना है कि इस्तीफे के रूप में दिया गया ज्ञापन प्रशासन ने लिया तो है, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया।
राज्य के दूसरे बड़े शहर दुर्ग में भी 850 से अधिक NHM कर्मचारी सामूहिक रूप से इस्तीफा दे चुके हैं। ये हड़ताल अब 18 दिनों से जारी है और स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी के बाद सख्ती भी बढ़ गई है।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए 25 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया, जिनमें NHM संविदा कर्मचारी संगठन के प्रदेश संरक्षक हेमंत सिन्हा और महासचिव कौशलेश तिवारी भी शामिल हैं। इस कार्रवाई के खिलाफ कर्मचारियों का कहना है कि सरकार दबाव बनाने की कोशिश कर रही है और बातचीत के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस हड़ताल के दौरान कर्मचारी अलग-अलग तरीकों से अपनी आवाज उठाते दिखे। वे पीएम, सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के मुखौटे पहनकर नृत्य कर चुके हैं, साथ ही खून से पत्र लिखने जैसी चरम हद तक प्रदर्शन कर चुके हैं, जिससे उनकी नाराजगी और गंभीरता साफ झलकती है।
यह संकट अब स्वास्थ्य सेवा के संचालन पर बड़ा असर डाल सकता है, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर कर्मचारी इस्तीफा देने की घटना स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए चुनौती बन गई है। देखना होगा कि सरकार और कर्मचारियों के बीच इस गतिरोध का समाधान कब और कैसे निकलता है।