छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

महतारी के नाम पर नया सवेरा – छत्तीसगढ़ की 69 लाख से अधिक महिलाएं बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की धरती पर एक बार फिर इतिहास रचते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम उठाया। खरसिया में आयोजित एक भव्य और भावनात्मक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन योजना की 19वीं किस्त के रूप में प्रदेश की 69,15,994 महिलाओं के बैंक खातों में 1000-1000 रुपये की राशि सीधे अंतरित की।

इस ऐतिहासिक मौके पर मंच पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उपस्थित रहे। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि “नारी गरिमा के उत्सव” का प्रतीक था।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा –

“महतारी वंदन योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि हर उस माँ, बहन और बेटी के आत्मसम्मान की चाबी है जो परिवार, समाज और देश के लिए खड़ी होती है।”

सितम्बर माह की इस किस्त में 647.13 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई, और अब तक इस योजना के तहत 12,376.19 करोड़ रुपये से ज्यादा की सहायता दी जा चुकी है। यह राशि सीधा उन महिलाओं तक पहुँची है जिनके जीवन में यह योजना नई उम्मीदें और नई संभावनाएं लेकर आई है।

गौरतलब है कि यह योजना 1 मार्च 2024 को शुरू हुई थी, जिसका मकसद है – 21 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित महिलाओं को हर माह आर्थिक सहायता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना।

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा –

“यह योजना नारी शक्ति को न सिर्फ आर्थिक सहयोग देती है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास, पहचान और सम्मान भी प्रदान करती है। यह एक सामाजिक क्रांति है जो हर घर की चौखट तक पहुंच चुकी है।”

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह योजना आने वाले समय में और भी प्रभावी बनेगी। महिलाओं की सुरक्षा, विकास और स्वाभिमान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने मंच से उपस्थित हजारों महिलाओं से सीधे संवाद करते हुए भरोसा दिलाया –

“छत्तीसगढ़ सरकार आपकी साथी है, आपकी संरक्षक है और हमेशा आपके साथ खड़ी है। हर कदम पर आपकी भलाई के लिए संकल्पित है।”

यह कार्यक्रम महज एक किस्त का भुगतान नहीं था, यह था एक वादा — हर छत्तीसगढ़ी महिला के आत्मसम्मान, स्वावलंबन और उज्जवल भविष्य का।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button