टाइगर की दहाड़ धीमी पड़ी! ‘बागी 4’ ने पार किए 50 करोड़, पर क्या होगी हिट?

टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ को रिलीज़ हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। एक लंबे अंतराल के बाद टाइगर अपने धमाकेदार एक्शन अवतार में लौटे, जिससे फैंस को काफी उम्मीदें थीं।
शुरुआत में फिल्म ने अच्छी कमाई की और पहले वीकेंड में 35 करोड़ से ज्यादा बटोर लिए। लेकिन अब एक हफ्ते बाद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है।
50 करोड़ क्लब में ‘बागी 4’, लेकिन रफ्तार हुई धीमी
टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म अब तक कुल 52.23 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है। हालांकि ये आंकड़ा बुरा नहीं है, मगर ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ी की लोकप्रियता को देखते हुए उम्मीदें कहीं ज्यादा थीं।
सातवें दिन की कमाई सिर्फ 1.49 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टिमेट) रही, जो दर्शाता है कि फिल्म की चमक फीकी पड़ रही है।
‘बागी 4’ का दिनवार कलेक्शन:
पहला दिन: ₹13.20 करोड़
दूसरा दिन: ₹11.34 करोड़
तीसरा दिन: ₹12.60 करोड़
चौथा दिन: ₹5.40 करोड़
पांचवां दिन: ₹4.70 करोड़
छठा दिन: ₹3.50 करोड़
सातवां दिन: ₹1.49 करोड़ (अनुमानित)
भारत में कुल कमाई: ₹52.23 करोड़
हॉलीवुड की टक्कर से चूकी ‘बागी 4’
बॉक्स ऑफिस पर ‘The Conjuring: Last Rites’ से सीधी टक्कर मिल रही है। इस हॉरर फिल्म ने अब तक ₹63.55 करोड़ की कमाई कर ली है। साफ है कि इस हफ्ते भारतीय दर्शकों का झुकाव हॉलीवुड की ओर ज्यादा रहा।
हिट या फ्लॉप? अभी तय नहीं!
फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार तो कर लिया है, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ कमजोर है और रफ्तार अब धीमी पड़ रही है।
अब उम्मीदें वीकेंड पर टिकी हैं — अगर फिल्म अच्छा उछाल लेती है, तो टाइगर श्रॉफ को राहत मिल सकती है, वरना ‘बागी 4’ सिर्फ एक औसत परफॉर्मर बनकर रह जाएगी।