ट्रंप का खुला पत्र: “अगर नाटो माने, तो मैं तैयार हूं!”

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर एक बड़ा बयान दिया है। अपने लेटर में उन्होंने नाटो देशों और पूरी दुनिया को कड़ा संदेश दिया है। ट्रंप ने साफ कहा है:
“मैं रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने को तैयार हूं, लेकिन तभी जब सभी नाटो देश एकजुट होकर आगे आएं।”
ट्रंप ने यह भी कहा कि नाटो की प्रतिबद्धता अब तक आधी-अधूरी रही है और कुछ देश आज भी चुपचाप रूसी तेल खरीद रहे हैं — जो इस युद्ध में रूस की ताकत को बनाए रखता है।
“जब आप तैयार हों, बताइए — मैं तैयार हूं।”
“ये युद्ध मेरा नहीं है — अगर मैं राष्ट्रपति होता, ये कभी शुरू ही नहीं होता!”
इतना ही नहीं, ट्रंप ने चीन पर 50-100% टैरिफ लगाने का प्रस्ताव भी रखा है — जो युद्ध खत्म होते ही हटाया जा सकता है।
उनका कहना है कि इस प्रस्ताव से:
रूस-यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म हो सकता है,
हजारों लोगों की जान बच सकती है,
और दुनिया महाशक्तियों के तनाव से बच सकती है।
आख़िर में उन्होंने दो टूक कहा:
“अगर नाटो मेरी बात नहीं मानता, तो आप बस मेरा और अमेरिका का समय, ऊर्जा और पैसा बर्बाद कर रहे हैं।”