खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

पाकिस्तान की हरकतों पर ICC सख्त, Asia Cup 2025 में भारी पड़ सकता है नियमों का उल्लंघन

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर गाज गिर सकती है! संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मैच से पहले आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को “कई नियमों के उल्लंघन” पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

मामला तब बढ़ा जब पाकिस्तान ने मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को हटाने की मांग की, और इनकार के बाद मैच की शुरुआत में देरी कर दी। इस घटना को ICC ने गंभीरता से लिया है।

आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता द्वारा भेजे गए ईमेल में PCB पर PMOA (Players & Match Officials Area) के सख्त प्रोटोकॉल तोड़ने, मीडिया मैनेजर को अनाधिकृत बैठक में लाने और उस बैठक को फिल्माने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

सूत्रों की मानें तो PCB ने बाकायदा मैच से हटने की धमकी दी थी, अगर उनके मीडिया मैनेजर को बैठक में मौजूद नहीं रहने दिया गया। बाद में ICC ने विवाद टालने के लिए फिल्मांकन की अनुमति तो दे दी, लेकिन यह भी PMOA नियमों का उल्लंघन माना गया।

इतना ही नहीं, PCB ने एक प्रेस रिलीज़ में यह दावा किया कि पाइक्रॉफ्ट ने “माफी मांगी”, जबकि उन्होंने सिर्फ “गलतफहमी” पर खेद जताया था — इस पर भी ICC ने आपत्ति जताई है।

यह पूरा विवाद अब ICC के अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में आ गया है, और PCB पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button