सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता ग्रामीण भारत

रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के दूरदराज़ ग्रामीण परिवारों के लिए ऊर्जा के क्षेत्र में नई रोशनी और उम्मीद लेकर आई है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम रवान निवासी धनेश कुमार वैष्णव इस योजना के सफल लाभार्थी बन चुके हैं।
धनेश ने समाचार पत्र में विज्ञापन देखकर बिजली विभाग से जानकारी प्राप्त की और अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाया। इस पर उन्हें केंद्र सरकार से 78 हजार और राज्य सरकार से 30 हजार रुपये की सब्सिडी मिली — कुल मिलाकर एक लाख आठ हजार रुपये की सहायता।
अब उनके घर को मुफ्त बिजली मिल रही है, और साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी वे अपना योगदान दे रहे हैं। धनेश का कहना है कि यह योजना आम लोगों को आत्मनिर्भर बना रही है और भविष्य को हरित दिशा में ले जा रही है।
ऋण सुविधा भी आसान
इस योजना के अंतर्गत इच्छुक उपभोक्ता को सिर्फ 6% ब्याज दर पर बैंक ऋण की सुविधा मिल रही है। इसके लिए जनसमर्थन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होता है। सत्यापन के बाद बैंक ऋण आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
धनेश ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे भी इस योजना का लाभ लें और स्वच्छ, सस्ती, स्थायी ऊर्जा के मार्ग पर आगे बढ़ें।



