जगदलपुर में बस्तर दशहरा पर्व का उत्सव, पारंपरिक व्यंजन और आदिवासी संस्कृति का सम्मान

रायपुर। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित बस्तर दशहरा पर्व के विशेष अवसर पर मांझी-चालकी, मेम्बर और मेम्बरीन के सम्मान में आयोजित अभिनंदन भोज में भाग लिया।
गृहमंत्री ने आदिवासी समाज के पारंपरिक व्यंजनों की सराहना करते हुए कहा कि ये व्यंजन बस्तर की संस्कृति, परंपरा और जीवन मूल्यों का अनूठा स्वाद प्रस्तुत करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भोज सिर्फ सत्कार नहीं, बल्कि भाईचारे, सामुदायिक जुड़ाव और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। यह आयोजन बस्तर की जीवंत आदिवासी परंपरा और सामाजिक एकता का उत्सव है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, सांसद महेश कश्यप, भोजराज नाग और कई विधायक व अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।




