छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
पेंशन की राशि समय पर नहीं मिली, शिविर में सामने आई समस्या, 10 महीने की राशि मिली वापस

रायपुर। आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जनजातीय बाहुल्य ग्राम बड़ेकनेरा में आयोजित आदि सेवा पर्व शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं, कई आवेदनों का त्वरित समाधान भी किया गया।
इसी दौरान ग्रामवासी मेघनाथ बघेल ने शिकायत की कि पेंशन की राशि उनके खाते में जमा नहीं हो रही है। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को जांच कर राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जांच में सामने आया कि पेंशन की राशि जिला सहकारी बैंक में जमा हो रही थी, जिसकी मेघनाथ को जानकारी नहीं थी।
समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 महीने की पेंशन राशि का तत्काल भुगतान कराया गया।



