छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
पहाड़ी कोरवा महिलाओं की आत्मनिर्भरता की ओर सशक्त कदम

जशपुर के कुटमा गाँव में पी.एम. जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा की महिलाएं स्व-सहायता समूह से जुड़कर आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही हैं। मीनू लक्ष्मी स्व-सहायता समूह, जिसकी अध्यक्षता फूलों बाई कर रही हैं, ने दोना-पत्तल निर्माण केंद्र की स्थापना की है।
महिलाएं माहुल पत्तों से मशीनों की सहायता से पर्यावरण के अनुकूल दोना-पत्तल तैयार कर रही हैं। यह पहल न केवल सतत आजीविका का जरिया बन रही है, बल्कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त भी कर रही है।
वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों से महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।




