छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
राज्यपाल को भेंट की गई ‘प्रारंभ’ पत्रिका, विशेषांक में झलकती हैं विशेष पिछड़ी जनजातियों की आवाज़

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका को आज राजभवन में “सोसाइटी फॉर एम्पावरमेंट” द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘प्रारंभ’ का नवीनतम विशेषांक सौंपा गया। यह विशेषांक विशेष पिछड़ी जनजातियों पर केंद्रित है और इसका संपादन राज्यपाल के उप सचिव एवं प्रसिद्ध मानवविज्ञानी डॉ. रूपेन्द्र कवि ने किया है।
इस विशेषांक में इन जनजातीय समुदायों की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक स्थिति पर विस्तृत और गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है, जो न सिर्फ नीति-निर्माताओं, बल्कि शोधार्थियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए भी एक उपयोगी दस्तावेज साबित होगा।
राज्यपाल डेका ने पत्रिका की विषयवस्तु की सराहना करते हुए इसे जनजातीय सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करार दिया और टीम को इस प्रयास के लिए शुभकामनाएं दीं।



