नेशनल फुटबॉल टीम में चयनित हुई सूरजपुर की पूनम, पढ़ाई और खेल दोनों में रच रही इतिहास

सूरजपुर जिले के उमेश्वरपुर स्थित सेजस हिंदी माध्यम विद्यालय की कक्षा 11वीं की छात्रा पूनम सिंह आर्मो, पिता उत्तम सिंह आर्मो, ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर जिले का नाम रोशन किया है। पूनम का चयन नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो न केवल उनके विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अव्वल रहने वाली पूनम ने पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक क्षमता भी साबित की थी। अब राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में उनका चयन, उनके संघर्ष और लगन का प्रतीक है।
उनकी इस उपलब्धि पर जनपद पंचायत सदस्य द्वारा पूनम को एक फुटबॉल किट भेंट की गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
पूनम की इस सफलता से तारकेश्वरपुर और उमेश्वरपुर गांवों में खुशी की लहर है। विद्यालय परिवार, क्षेत्रवासी और शिक्षकों ने पूनम की इस उपलब्धि पर गर्व जताया है।
इस अवसर पर पूनम के कोच श्री रावेंद्र वर्मा, श्री अमलेश्वर पैकरा, श्री सुभाष साहू, रुनीया देवी, पुष्पा सिंह, संदीप दास एवं उनके परिवारजन भी मौजूद रहे।



