सरस मेला 2025 में ग्रामीण महिलाओं की उद्यमिता को नया मंच मिला

रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 08 से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित ‘सरस मेला 2025’ ने ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूती दी। 17 राज्यों से आए स्व-सहायता समूहों ने अपने हस्तशिल्प, हैंडलूम, जैविक उत्पाद और पारंपरिक व्यंजन प्रदर्शित किए, जिससे ग्रामीण महिलाओं को राष्ट्रीय पहचान मिली।
दीवाली के मौके पर तैयार किए गए विशेष हस्तनिर्मित गिफ्ट हैम्पर ने भी ग्राहकों का खूब ध्यान आकर्षित किया। 10 दिनों में 60 लाख रुपये से अधिक का व्यापार हुआ, जो प्रधानमंत्री की स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की अपील को साकार करता है।
मेला ग्रामीण महिलाओं को स्थायी बाजार और उद्यमिता के नए अवसर प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण कदम रहा। राज्य के अन्य जिलों में भी दिवाली के दौरान 155 स्टॉलों से 15.55 लाख रुपये की सामग्री और 14.12 लाख रुपये के गिफ्ट हैम्पर बिकी, जिससे लगभग 90 लाख रुपये का व्यापार हुआ।
सरस मेला ने महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर समाज में अपनी पहचान बनाने का अवसर दिया है।