एक ही दिन में दो अमेरिकी एयरक्राफ्ट दक्षिण चीन सागर में गिरे, यूएसएस निमित्ज पर हड़कंप

दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना को बड़ा झटका लगा है। परमाणु-संचालित एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस निमित्ज (CVN-68) से एक ही दिन में दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। पहला था MH-60R सी-हॉक हेलीकॉप्टर, और आधे घंटे बाद F/A-18 सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान।
दोनों हादसे 26 अक्टूबर 2025, रविवार को हुए। अमेरिकी पैसिफिक फ्लीट के मुताबिक, दोपहर 2:45 बजे हेलीकॉप्टर समुद्र में गिर गया, लेकिन सभी तीन क्रू मेंबर्स सुरक्षित बचा लिए गए।
सिर्फ 30 मिनट बाद, 3:15 बजे, F/A-18 सुपर हॉर्नेट भी समुद्र में गिरा। इस विमान के दोनों पायलट भी समय रहते बच गए। अमेरिकी नौसेना ने इन घटनाओं को “रूटीन ऑपरेशन के दौरान तकनीकी दुर्घटना” बताया।
यूएसएस निमित्ज अमेरिका का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर है और इंडो-पैसिफिक कमांड के तहत काम करता है। यह विमान और हेलीकॉप्टरों का संचालन कर सकता है, लेकिन एक ही दिन में दो विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुर्लभ है। इससे अमेरिकी नौसेना की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर सवाल उठ गए हैं।


