रावन ग्राम पंचायत को मिली नई सौगातें, करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के रावन ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार गांव और कस्बों के विकास की रफ्तार को नई दिशा दे रही है। केवल 20 महीनों में रावन पंचायत में लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये के कार्य पूरे कराए गए हैं, जो विकास की नीतियों का सशक्त उदाहरण है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर जनता का भरोसा आज हकीकत बन रहा है — किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह 1000 रुपये, और भूमिहीन मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है।
वर्मा ने कहा कि पारदर्शिता और डिजिटल सिस्टम के जरिए शून्य-भ्रष्टाचार की दिशा में सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। पिछले 20 महीनों में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में भेजी गई है।
उन्होंने प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास ही देश के विकास का आधार है। मंत्री ने नागरिकों से अपील की कि वे इस विकास यात्रा में सक्रिय भागीदार बनें।



