इतिहास का सबसे बड़ा एनकाउंटर — वो भी भारत में नहीं, बल्कि ब्राज़ील में!

रियो डी जेनेरो की सड़कों पर मंगलवार को गोलियों की गूंज से हलचल मच गई. ब्राजील पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में 64 अपराधियों को मार गिराया. इस भीषण एनकाउंटर में 4 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए.
2,500 से ज्यादा जवानों ने मिलकर कमांडो वर्मेल्हो (रेड कमांड) गैंग के गढ़ — एलेमाओ और पेनहा कॉम्प्लेक्स फेवेला — में धावा बोला. पुलिस ने 42 राइफलें और भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए.
गवर्नर क्लाउडियो कास्ट्रो ने इस ऑपरेशन को रियो के इतिहास का सबसे बड़ा अभियान बताया. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में काले धुएं के बादल और जले हुए वाहन दिखाई दिए, जिन्हें अपराधियों ने बैरिकेड बना लिया था.
इस कार्रवाई के दौरान 81 लोग गिरफ्तार हुए और गैंग ने ड्रोन से पुलिस पर हमला कर जवाब देने की कोशिश की.
ब्राजील का यह एनकाउंटर दुनिया को बता गया — अपराध के साम्राज्य को खत्म करने की कीमत हमेशा भारी होती है.


