हाउसिंग बोर्ड ने टाटीबंध में अवैध कब्ज़ों पर चलाया बुलडोज़र, दुकानों को कराया खाली

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, रायपुर ने आज कबीर नगर रायपुर संभाग और संपदा शाखा की संयुक्त टीम के साथ टाटीबंध क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड की दुकानों से अवैध कब्ज़े हटाने की कार्रवाई की। यह पूरी प्रक्रिया पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण और कानूनी तरीके से संपन्न हुई।
साल 2008 से कुछ दुकानों पर अनधिकृत कब्जा किया गया था। इनमें कुसुम शर्मा (दुकान क्रमांक 01), विजय बोथरा (दुकान क्रमांक 02) और जगदंबा पाल (दुकान क्रमांक 08) शामिल हैं। इन दुकानों को शुरुआत में किराया अनुबंध पर दिया गया था, लेकिन लंबे समय से किराया नहीं चुकाया गया और नोटिसों का भी जवाब नहीं दिया गया।
बोर्ड ने कब्जाधारियों को दुकानों को वैधानिक रूप से खरीदने का अवसर भी दिया था, परंतु रुचि नहीं दिखाई गई। अंततः गृह निर्माण मंडल ने वैधानिक प्रक्रिया के तहत अवैध कब्ज़ा हटाने की कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान संपदा अधिकारी राजेश नायर, लेखापाल कृष्णा सिंगौर, सहायक अभियंता रुपेश साहू और शकुनतला, संपदा प्रबंधक संगीता तिवारी, उप अभियंता शाहरुख अली, राजकुमार परस्ते और सहायक प्रवीण गुप्ता उपस्थित रहे। टीम ने पुलिस की मदद से दुकानों को खाली कराया और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा किया।
कब्ज़ा हटाने के बाद हाउसिंग बोर्ड ने दुकानों को पुनः अपने अधिकार में लेकर विक्रय हेतु सुरक्षित किया। गृह निर्माण मंडल ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड की संपत्तियों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किरायेदारों को अपने अनुबंध व किराया भुगतान का नियमित पालन करने की हिदायत दी है।




