अभिषेक शर्मा आज तोड़ेगा टिम डेविड का रिकॉर्ड!

भारतीय क्रिकेट का नया सितारा, बाएं हाथ का तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा, टी20 फॉर्मेट में हर मैच के साथ नया इतिहास लिख रहे हैं। महज़ कुछ ही महीनों में उन्होंने अपनी पहचान उस बल्लेबाज के रूप में बना ली है, जो किसी भी गेंदबाज पर भारी पड़ सकता है।
वो इस वक्त आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं और अब उनके सामने है एक और सुनहरा मौका।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में होने वाले पांचवें टी20 मैच में अगर अभिषेक सिर्फ 11 रन बना लेते हैं, तो वो बना देंगे एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो अब तक किसी भी बल्लेबाज ने हासिल नहीं किया!
क्या टूटेगा टिम डेविड का रिकॉर्ड?
टी20 इतिहास में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के नाम है — उन्होंने यह कारनामा 569 गेंदों में किया था।
अभिषेक अब तक 521 गेंदों में 989 रन बना चुके हैं। यानी अगले 48 बॉल्स के भीतर 11 रन बनाते ही वह टिम डेविड को पीछे छोड़ देंगे।
इतने कम गेंदों में 1000 रन पूरा करना सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं — बल्कि स्ट्राइक रेट और निरंतरता का शानदार प्रमाण है।
🇮🇳 भारतीय टी20 की खास लिस्ट में शामिल होंगे अभिषेक
भारत के लिए सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में अब तक विराट कोहली, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं।
अभिषेक अपनी 27वीं पारी में यह आंकड़ा छू सकते हैं — यानी विराट कोहली के बराबर!
विराट कोहली – 27 पारियों में 1000 रन
केएल राहुल – 29 पारियों में
सूर्यकुमार यादव – 31 पारियों में
अभिषेक शर्मा – 27वीं पारी में सिर्फ 11 रन दूर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन
अभिषेक शर्मा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं — 4 मैचों में 140 रन।
उनके बाद शुभमन गिल (103 रन) और टिम डेविड (89 रन) हैं।
भारत फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है, और अगर अभिषेक का बल्ला आखिरी मुकाबले में भी गरजा, तो टीम इंडिया सीरीज भी जीत सकती है और अभिषेक इतिहास भी रच देंगे।




