WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ा झटका : 15 जनवरी 2026 से नहीं चलेगा ChatGPT, जानिए क्यों

अगर आप भी WhatsApp पर ChatGPT या किसी और AI चैटबॉट से बातें करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। Meta ने अपनी नई पॉलिसी के तहत WhatsApp पर थर्ड पार्टी AI चैटबॉट्स के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
इसका मतलब है कि 15 जनवरी 2026 के बाद ChatGPT, Perplexity AI जैसे बॉट्स को WhatsApp पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। यह बदलाव खास तौर पर WhatsApp Business API यूजर्स के लिए किया गया है।
Meta की नई पॉलिसी क्यों आई?
Meta का कहना है कि थर्ड पार्टी AI बॉट्स की वजह से सिस्टम पर ज्यादा लोड और मैसेज ट्रैफिक बढ़ रहा था। इस कारण अब सिर्फ Meta के अपने अधिकृत टूल्स और सर्विसेज को ही API एक्सेस मिलेगा।
दूसरी ओर, OpenAI ने कंफर्म किया है कि वह Meta के इस फैसले के बाद अपने WhatsApp इंटीग्रेशन को बंद कर देगा। हालांकि, कंपनी यह सुनिश्चित कर रही है कि यूजर्स अपनी पुरानी चैट हिस्ट्री को ChatGPT अकाउंट में सेव कर सकें।
ऐसे सेव करें अपनी ChatGPT WhatsApp चैट्स
अगर आप अपनी पुरानी बातचीत बचाना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें 👇
1️⃣ ChatGPT ऐप डाउनलोड करें (Android, iOS या डेस्कटॉप पर)।
2️⃣ chat.openai.com पर जाकर अपने ChatGPT अकाउंट में लॉगिन करें।
3️⃣ WhatsApp पर ChatGPT प्रोफाइल (1-800-ChatGPT) खोलें।
4️⃣ प्रोफाइल में दिए गए URL लिंक पर टैप करके अपने WhatsApp नंबर को ChatGPT अकाउंट से लिंक करें।
5️⃣ इसके बाद आपकी पुरानी WhatsApp चैट्स ChatGPT की हिस्ट्री में दिखाई देंगी।
असर पड़ेगा करोड़ों यूजर्स पर
इस वक्त लगभग 5 करोड़ से ज्यादा WhatsApp यूजर्स ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं। इस फैसले से इन सभी पर सीधा असर पड़ेगा।




