पाकिस्तान में बड़ा राजनीतिक धमाका!

रातोंरात पाकिस्तान की सियासत में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। सरकार ने संविधान में संशोधन के लिए 27वां बिल संसद में पेश कर दिया है। इस संशोधन के जरिए एक नया शक्तिशाली पद “रक्षा बलों के प्रमुख (Chief of Defense Forces)” बनाया जाएगा — और इस पद की कमान किसी और को नहीं, बल्कि आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को सौंपी जाएगी।
क्यों किया जा रहा है यह बदलाव?
पाक सरकार के मुताबिक, तीनों सेनाओं — थलसेना, नौसेना और वायुसेना — के बीच बेहतर समन्वय के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि सभी बल एक ही कमांड के तहत काम कर सकें। इसके लिए संविधान के अनुच्छेद 243 में संशोधन किया जाएगा।
क्या होता है ‘चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज’?
यह पद देश की तीनों सेनाओं का सर्वोच्च समन्वयक माना जाता है। आमतौर पर आर्मी चीफ को ही इस जिम्मेदारी के लिए चुना जाता है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर इस पद पर नियुक्ति करते हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला पाक का रुख!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। F-16 समेत कई फाइटर जेट गिराए गए। इसके बाद पाकिस्तान ने लड़ाई रोकने की गुज़ारिश की थी।
यही नहीं — ऑपरेशन के बाद आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद से नवाज़ा गया, और अब उन्हें तीनों सेनाओं की कमान देने की तैयारी है।



