लाल किले के पास दिल्ली ब्लास्ट के बाद CCS की अहम बैठक आज, क्या होगा ऑपरेशन सिंदूर-2 का ऐलान?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को लाल किले के पास कार में हुए धमाके ने पूरे शहर को दहला दिया। धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक नई दिल्ली में बुलाई गई है।
पीएम मोदी फिलहाल भूटान दौरे पर हैं और उनकी वापसी के तुरंत बाद बैठक शुरू होगी। बैठक में दिल्ली विस्फोट की जांच की स्थिति पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति पर बड़े फैसले लिए जाएंगे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर का अगला चरण, यानी पार्ट-2, शुरू किया जाएगा।
याद दिला दें कि इससे पहले 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद CCS की बैठक हुई थी। इसके कुछ दिनों बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर प्रहार किया था। इस हमले से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था।
दिल्ली ब्लास्ट का तार आतंकियों और पाकिस्तान आधारित आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पीएम मोदी ने भूटान में अपने भाषण में स्पष्ट कर दिया कि दोषी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि किसी भी आतंकी हमले को ‘ऐक्ट ऑफ वार’ माना जाएगा।
अब सभी की नजरें आज की CCS बैठक पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि क्या ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 की रणनीति को अमली जामा पहनाया जाएगा और भारत की सुरक्षा में नई ताकत झोंकी जाएगी।


