उदयपुर में शिक्षा और सड़क विकास के नए अध्याय की शुरुआत, ग्रामीणों ने जताई खुशी

सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड में शिक्षा और बुनियादी अवसंरचना के क्षेत्र में बड़ा विकास हुआ। इस मौके पर हायर सेकेंडरी स्कूल भवन और महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
स्कूल भवन के निर्माण की कुल लागत 121.16 लाख रुपये है, जिससे सैकड़ों विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी और उन्हें दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
विकासखण्ड में सड़क निर्माण भी तेजी से शुरू हो रहा है। सूरजपुर से सरगवां-केशगंवा मार्ग (3.65 किमी) का निर्माण 500.77 लाख रुपये में और खरसुरा से फूलचूही (डोई) मार्ग (5.15 किमी) का निर्माण 658.11 लाख रुपये में किया जाएगा। इन सड़कों के बनने से ग्रामीणों की आवाजाही सुगम होगी और कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाना आसान होगा।
ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए कहा कि शिक्षा और सड़क के निर्माण से उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और फसल बाजार तक आसानी से पहुंचेगी।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर गांव में शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करना है। सरगुजा क्षेत्र में शिक्षा, संस्कृति और पर्यटन के माध्यम से विकास को बढ़ावा दिया जाएगा और ग्रामीण पर्यटन, स्थानीय कला व रोजगारपरक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।




