बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन, सभी जिलों में होंगे विशेष कार्यक्रम

रायपुर। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में गरिमामय तरीके से मनाई जाएगी। इस अवसर पर हर जिले में रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला मुख्यालयों में होने वाले प्रमुख आयोजनों में मुख्यमंत्री, मंत्रिगण, सांसद और विधायक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रमों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन डीडी न्यूज और आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री का संदेशपत्र भी पढ़ा जाएगा। “पीएम जनमन”, “आदि कर्मयोगी”, “धरती आबा” जैसी योजनाओं पर आधारित लघु फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी।
राज्य की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक बस्तर के जगदलपुर में जनजातीय गौरव दिवस का मुख्य आयोजन होगा, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में वनमंत्री केदार कश्यप और विधायक किरण सिंह देव भी शामिल होंगे।
दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव, बलरामपुर, बेमेतरा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, कांकेर और कोरिया समेत कई जिलों में उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और राज्य मंत्रियों की मौजूदगी रहेगी।
इसी तरह बलौदाबाजार-भाटापारा, सूरजपुर, खैरागढ़, कबीरधाम, बालोद, गरियाबंद, जशपुर, सक्ती, बीजापुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मोहला-मानपुर-चौकी, धमतरी, कोण्डागांव, मुंगेली, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में सांसद और विधायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
आयोजन में जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, जनजातीय समाज के प्रमुखों और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। जनजातीय संस्कृति, कला, व्यंजन, हस्तशिल्प और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। स्कूलों, आश्रमों और आवासीय विद्यालयों में भी विशेष कार्यक्रम रखे जाएंगे।


