सरगुजा में राष्ट्रपति का आगमन: तैयारियों में प्रशासन का फुल फोकस, जनजातीय गौरव दिवस बनेगा ऐतिहासिक क्षण

रायपुर। मंत्री राजेश अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रपति का सरगुजा आगमन पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान का अवसर है, इसलिए व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस दौरे को प्रदेश, विशेषकर सरगुजा के जनजातीय समुदाय के लिए ऐतिहासिक और प्रेरणादायी बताया, साथ ही सभी विभागों को पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ कार्य करने को कहा।
राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन की व्यापक तैयारी की है। करीब 2000 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं, जबकि ट्रैफिक डायवर्जन और भीड़ नियंत्रण के विशेष इंतज़ाम भी किए गए हैं ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो। जनजातीय गौरव दिवस समारोह के तहत आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में जनजातीय संस्कृति, वीर नायकों के सम्मान, नई योजनाओं के शुभारंभ के साथ जनजातीय कला और हस्तशिल्प की भी आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेगी।
यह आयोजन जनजातीय उत्थान और संस्कृति संरक्षण के प्रति छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सुनील नायक, एसडीएम फगेश सिन्हा, एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


