नवा रायपुर में श्रमिक कल्याण को नई दिशा, लैब-राइट कार्यशाला से तेज होंगे लाभ वितरण के प्रयास

नवा रायपुर में श्रम विभाग द्वारा आयोजित “लैब-राइट कार्यशाला” की शुरुआत प्रदेश के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दीप प्रज्वलन के साथ की। श्रमिकों की बेहतरी के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का त्वरित लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में प्रदेशभर के जिला स्तरीय श्रम अधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम में श्रम विभाग के सचिव एवं श्रमायुक्त हिमशिखर गुप्ता, अपर श्रमायुक्त एस.एल. जागड़े, सविता मिश्रा, उपायुक्त श्रम सूर्यभान पैकरा और डीपी तिवारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार श्रमिकों और उनके परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए निरंतर कदम उठा रही है। डीबीटी के माध्यम से दी जा रही आर्थिक मदद और बच्चों की पढ़ाई के लिए बढ़ाए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ हर पंजीकृत श्रमिक तक समय पर पहुँचना चाहिए।
उन्होंने जिला अधिकारियों से यह भी अपील की कि पंजीयन में दस्तावेजों की कमी होने पर आवेदन निरस्त करने के बजाय श्रमिकों की सहायता करें। श्रम कार्ड के फायदों को बताते हुए उन्होंने कहा कि समय पर पंजीयन और प्रभावी कार्यशैली से ही प्रधानमंत्री के विकसित भारत–2047 के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।
इस दौरान श्रम सचिव हिमशिखर गुप्ता ने कहा कि कार्यशाला के जरिए श्रमिक हितों को और मजबूत करने के लिए नए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने चिंता जताई कि धान कटाई के बाद प्रदेश के श्रमिक रोजगार के लिए अन्य राज्यों की ओर जाते हैं, जिस पर रोक लगाने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने मैदानी अधिकारियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ श्रमिकों तक पहुँचाने के निर्देश दिए।




