धान खरीदी तेज़ रफ़्तार पर: किसानों ने कहा— इस बार व्यवस्था पहले से बेहतर

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशों के बाद राज्य के सभी 33 जिलों में धान खरीदी केंद्रों में खरीद प्रक्रिया सुचारू और सिस्टमेटिक तरीके से जारी है। निर्देश के अनुसार पंजीकृत किसानों के धान की खरीदी प्राथमिकता के साथ की जा रही है, ताकि किसी भी किसान को इंतज़ार या परेशानी का सामना न करना पड़े।
जशपुर जिले के किसान सेत राम ने आज कुनकुरी विकासखंड के ग्राम नारायणपुर स्थित खरीदी केंद्र में पहुंचकर टोकन कटवाया और 42 क्विंटल धान बेचा। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा — “इस साल प्रक्रिया पहले से काफी बेहतर है, किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।”
ऑनलाइन टोकन सिस्टम — समय की बचत
किसानों की सुविधा के लिए धान खरीदी केंद्रों में ऑनलाइन टोकन सिस्टम लागू किया गया है। साथ ही माइक्रो एटीएम सुविधा, पर्याप्त बारदाना, साफ पेयजल और बैठने की सुव्यवस्थित व्यवस्था उपलब्ध है।
माइक्रो एटीएम — किसानों को तुरंत पैसा
छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीदी केंद्रों में माइक्रो एटीएम की सुविधा शुरू की है, जिससे किसान 2,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की राशि वहीं पर तुरंत निकाल सकते हैं। इससे किसानों को बैंक की लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती और धान बेचने के तुरंत बाद ज़रूरी नकद राशि उपलब्ध हो जाती है।




