छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

JNMC रायपुर में एनेस्थीसिया कॉन्फ़्रेंस 2025: Chronic Pain, CCLS, CTLS और PPF जैसी उन्नत कार्यशालाओं का आयोजन

रायपुर। पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JNMC) में आयोजित होने जा रही नेशनल कॉन्फ़्रेंस ऑफ़ एनेस्थीसिया 2025 इस बार कई विशेष और उन्नत कार्यशालाओं को लेकर सुर्खियों में है। इस वर्ष सम्मेलन में Chronic Pain, CCLS, CTLS और Private Practitioner Forum (PPF) जैसी हाई-इम्पैक्ट वर्कशॉप शामिल की गई हैं।

सभी कार्यशालाएँ Workshop Chairperson डॉ. जया लालवानी के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही हैं, जबकि इनका समन्वय प्रोफेसर एवं हेड, एनेस्थीसियोलॉजी एंड पेन मेडिसिन विभाग, डॉ. प्रतिभा जैन शाह द्वारा किया जा रहा है।

सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन 25 नवंबर को डीन JNMC रायपुर डॉ. विवेक चौधरी एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जाएगा।


मुख्य कार्यशालाएँ

1️⃣ Chronic Pain Workshop

कोर्स डायरेक्टर:

  • डॉ. नवीन मल्होत्रा
  • डॉ. कृष्णा पोद्दार

मुख्य विषय:

  • क्रॉनिक दर्द की इंटरवेंशनल तकनीकें
  • अल्ट्रासाउंड-गाइडेड प्रक्रियाएँ
  • कैंसर एवं न्यूरोपैथिक पेन मैनेजमेंट
  • प्रायोगिक (हैंड्स-ऑन) प्रशिक्षण

2️⃣ CCLS वर्कशॉप

कोर्स डायरेक्टर:

  • डॉ. चक्रराव एस. एस. सी. (Dr. Chakrarao SSC)

प्रशिक्षण विषय:

  • एयरवे मैनेजमेंट
  • बेसिक एवं एडवांस्ड लाइफ़ सपोर्ट
  • कार्डियक एवं रेस्पिरेटरी इमरजेंसी मैनेजमेंट
  • टीम आधारित रिससिटेशन ड्रिल

3️⃣ CTLS Workshop

कोर्स डायरेक्टर:

  • डॉ. चक्रराव SSC
  • डॉ. रसेश सिन्हा

मुख्य स्किल ट्रेनिंग:

  • ट्रॉमा असेसमेंट
  • प्राथमिक स्थिरीकरण
  • ब्लीडिंग कंट्रोल
  • स्पाइनल स्टेबिलाइजेशन
  • ER–OT केंद्रित व्यवहारिक प्रशिक्षण

4️⃣ PPF – Private Practitioner Forum

कोर्स डायरेक्टर:

  • डॉ. सुखमिंदरजीत सिंह बाजवा

मुख्य मुद्दे:

  • प्राइवेट प्रैक्टिस की चुनौतियाँ
  • क्लिनिक सेटअप और मैनेजमेंट
  • डॉक्यूमेंटेशन व लीगल पहलू
  • पेशेंट सेफ्टी स्टैंडर्ड्स

एनेस्थीसिया विशेषज्ञों के लिए बड़ा मंच

दो दिवसीय यह राष्ट्रीय सम्मेलन एनेस्थीसिया विशेषज्ञों, रेज़िडेंट डॉक्टरों और प्रैक्टिशनर्स के लिए उन्नत क्लिनिकल स्किल विकसित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। आधुनिक तकनीकों, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और विशेषज्ञों के अनुभव का संयोजन इसे वर्ष 2025 की प्रमुख मेडिकल घटनाओं में शामिल करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button