मतदाता सूची पुनरीक्षण 2026 को लेकर जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशाला, दावे-आपत्तियों के निपटारे पर फोकस

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए शनिवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई।
प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन से लेकर अंतिम प्रकाशन तक की पूरी प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसमें दावे-आपत्तियों के निराकरण, घोषणा पत्र एवं नोटिस जारी करने की स्थितियां, परीक्षण व जांच की प्रक्रिया, अपील से जुड़े प्रावधान, राजनीतिक दलों के साथ समन्वय, मतदाता सूची साझा करने, एकीकृत निर्वाचक नामावली तैयार करने और अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया।
कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक सहित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक व अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।




