घरेलू मैदान में लौटेगा ‘रोको’ का जलवा, विजय हजारे ट्रॉफी में करोड़ों की शोहरत, हजारों की फीस

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सितारे—विराट कोहली और रोहित शर्मा—घरेलू क्रिकेट के मंच पर फिर से चमक बिखेरने को तैयार हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दोनों दिग्गजों की वापसी ने फैंस की उत्सुकता चरम पर पहुंचा दी है।
15 साल के लंबे अंतराल के बाद विराट कोहली दिल्ली की जर्सी में 50 ओवर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उतरेंगे, जबकि रोहित शर्मा मुंबई की ओर से मैदान संभालेंगे। अब जब दोनों खिलाड़ी मुख्य रूप से सिर्फ वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं, घरेलू क्रिकेट में उनका खेलना फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं।
हालांकि, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक मैच से लाखों की कमाई होती है, वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में मिलने वाली फीस जानकर फैंस को हैरानी हो सकती है। बीसीसीआई के तय ढांचे के अनुसार, लिस्ट-ए क्रिकेट में 41 से ज्यादा मैच खेल चुके खिलाड़ियों को प्रति मैच 60 हजार रुपये मिलते हैं। इसी कैटेगरी में आने के कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को घरेलू टूर्नामेंट में यही मैच फीस मिलेगी।
तुलना करें तो टीम इंडिया के लिए एक वनडे खेलने पर जहां विराट को 6 लाख रुपये मिलते हैं, वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में यह रकम उसका महज 10 प्रतिशत है। बावजूद इसके, दोनों स्टार्स का घरेलू क्रिकेट में उतरना इस टूर्नामेंट की चमक कई गुना बढ़ा रहा है।
आंकड़ों की बात करें तो विराट कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी रिकॉर्ड शानदार रहा है—14 मैचों में 68.25 की औसत से 819 रन, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 18 मुकाबलों में 581 रन बनाए हैं, उनके नाम 3 शतक और एक अर्धशतक दर्ज है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि सीमित फीस लेकिन असीम जुनून के साथ मैदान में उतरने वाले ये दिग्गज घरेलू क्रिकेट में क्या नया इतिहास रचते हैं।




