चार महीने, 36 मैदान और 85 हजार खिलाड़ी: सांसद खेल महोत्सव ने रचा इतिहास

रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सांसद खेल महोत्सव– ‘फिट युवा, विकसित भारत’ का समापन समारोह जोश, उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय खेल एवं युवा कार्य मंत्री मनसुख मांडविया सहित देशभर के सांसद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। ऑडिटोरियम में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री के प्रेरक संदेश को गंभीरता से सुना।
मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस की शुभकामनाओं के साथ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन युवाओं में खेल संस्कृति को मजबूत करते हैं और प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देते हैं। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव लगभग चार महीनों तक रायपुर संसदीय क्षेत्र के 36 स्थानों पर आयोजित हुआ, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस सफल आयोजन के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल की सराहना की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल केवल पदक तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और निरंतर अभ्यास ही खिलाड़ियों को ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं। सरकार खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में खेल अलंकरण समारोह फिर से शुरू किया गया है और ओलंपिक में चयनित खिलाड़ियों व पदक विजेताओं के लिए करोड़ों रुपये की प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2026 में ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिलना प्रदेश के लिए गौरव की बात है। रायपुर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देश के सबसे बड़े स्टेडियमों में शामिल है, जहां जल्द ही बड़े मुकाबले खेले जाएंगे।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि 29 अगस्त से शुरू हुए इस महोत्सव में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 542 गांवों से 85 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। पारंपरिक और आधुनिक खेलों के साथ बुजुर्गों, महिलाओं और ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों की भागीदारी ने सामाजिक समरसता का मजबूत संदेश दिया।
समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, पदक, प्रशस्ति पत्र और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, खिलाड़ी और नागरिक इस आयोजन के साक्षी बने।




