दृश्यम 3 में बड़ा ट्विस्ट: अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत की एंट्री, थ्रिल और गहराया

अजय देवगन की लोकप्रिय क्राइम-थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है। तीसरे भाग ‘दृश्यम 3’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है और इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक अहम अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक, दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले जयदीप अहलावत को फिल्म में शामिल किया गया है, जबकि अक्षय खन्ना के फ्रेंचाइजी से बाहर होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
सूत्रों की मानें तो ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद अक्षय खन्ना और मेकर्स के बीच वेतन व कुछ शर्तों को लेकर सहमति नहीं बन पाई, जिसके चलते उन्होंने प्रोजेक्ट से दूरी बना ली। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ‘दृश्यम 2’ में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा था, इसलिए उनके बाहर होने की खबर फैंस के लिए चौंकाने वाली रही।
वहीं, जयदीप अहलावत की एंट्री से कहानी में नया मोड़ आने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे जनवरी 2026 से शूटिंग शुरू करेंगे और उनका किरदार फिल्म की कहानी को अप्रत्याशित दिशा देगा। उनकी मौजूदगी से सस्पेंस और टकराव का स्तर और बढ़ने वाला है।
फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर के रूप में लौटेंगे, जबकि तब्बू की वापसी आईजी मीरा देशमुख के किरदार में होगी। विजय और मीरा की दिमागी जंग इस सीरीज की पहचान रही है—और अब जयदीप के जुड़ने से यह मुकाबला और भी तीखा होने वाला है।
2013 में मलयालम सिनेमा से शुरू हुई ‘दृश्यम’ की कहानी ने हिंदी रीमेक के जरिए भारतीय थ्रिलर सिनेमा में अलग मुकाम बनाया। अब ‘दृश्यम 3’ से दर्शकों को एक बार फिर जबरदस्त सस्पेंस और चौंकाने वाले ट्विस्ट की उम्मीद है।




