छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

बस्तर से दिल्ली तक: फर्जी इंश्योरेंस कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 20 लाख का घोटाला पकड़ा गया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस ने दिल्ली में छुपा एक फर्जी कॉल सेंटर पकड़कर एक बड़े धोखाधड़ी मामले का खुलासा किया है। कॉल सेंटर के जाल में फंसकर बस्तर के एक युवक ने करीब 20 लाख रुपए गंवा दिए थे। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दिल्ली भेजी गई टीम ने 4 युवतियों समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने बजाज एलियांज इंश्योरेंस कंपनी की पॉलिसी “फ्यूचर गेन 2020” एक एजेंट के जरिए खरीदी थी। एजेंट ने 1 लाख रुपए जमा करने पर 10 साल में रकम दोगुनी होने का लालच दिया। बाद में प्रोसेसिंग फीस और अन्य बहाने बनाकर युवक से 20 लाख रुपए अलग-अलग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए ठग लिए गए।

SP शलभ सिन्हा ने बताया कि साइबर सेल प्रभारी DSP गीतिका साहू के नेतृत्व में टीम ने बैंक ट्रांजेक्शन, खातों और सिम की जांच कर आरोपियों को दिल्ली के जनकपुरी स्थित कॉल सेंटर तक ट्रैक किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं: ओम प्रकाश गुप्ता, दक्षा उर्फ नेहा, शिखा गुप्ता, खुशी और अंजली चौधरी।

मौके से पुलिस ने 6 मोबाइल, कई बैंक खाते, 2 रजिस्टर, वायरलेस और DVR बरामद किया। SP ने जनता से अपील की कि किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button