छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

विशालपुर में बाल संरक्षण की मजबूत पहल, बच्चों ने लिया ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ का संकल्प

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता को मजबूत करने के उद्देश्य से सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत विशालपुर में बाल संरक्षण पर आधारित व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, यूनिसेफ और एग्रिकॉन फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला विशालपुर एवं हाई सेकेंडरी स्कूल नवाटोला में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन ओडगी ब्लॉक के नवनियुक्त समन्वयक कृष्ण कुमार गुर्जर और धनराज जगते के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान दोनों विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जागरूकता सत्रों में बाल विवाह जैसी कुप्रथा, लिंग आधारित हिंसा, घरेलू हिंसा, गुड टच-बैड टच की समझ, शिक्षा का महत्व, बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य, गुणों की महत्ता और ‘पढ़ाई का कोना’ जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आपातकालीन सेवा 112 और महिला हेल्पलाइन 181 की जानकारी देकर जरूरत पड़ने पर सहायता लेने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों ने “बाल विवाह मुक्त भारत” का संकल्प लिया और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। ग्रामीण अंचलों में बाल संरक्षण और सामाजिक सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की दिशा में यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button