आप विधायक का ऐलान, कांग्रेस का हुआ PM तो भी करेंगे समर्थन
दिल्ली में भले ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होता नहीं दिखाई दे रहा हो लेकिन अब आप विधायक अमानतुल्ला खान के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी कांग्रेसी होने पर उसका समर्थन करने की बात कही है. विधायक ने जब यह बयान दिया उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी वहां मौजूद थे.
देश में लोकसभा चुनाव आने वाले हैं, जबकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव एक साल बाद होने हैं. दोनों ही चुनावों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को लोकसभा चुनावों में सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस की तरफ हाथ बढ़ाया है लेकिन अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. इसी बीच आप विधायक अमानतुल्ला खान ने बयान दिया है कि अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार बनता है तो आप सरकार उसका समर्थन करेगी. हालांकि इस संबंध में अभी तक अरविंद केजरीवाल कीओर से कोई बयान नहीं दिया गया है.
चुनावों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने मुसलमानों को लुभाने के लिए बड़ा दांव खेला है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की मस्जिदों के हर इमाम और मोअज़्ज़िन का वेतन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. नए फैसले के मुताबिक, दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के तहत आने वाली 185 मस्जिदों के 260 इमामों को 10 हज़ार की जगह अब 18 हज़ार रुपये वेतन दिया जाएगा, वहीं मुअज़्ज़िन को अब 9000 की जगह 16 हज़ार रुपये वेतन मिलेगा.
दिल्ली सरकार ने दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के साथ मिलकर पहली बार दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के तहत ना आने वाली 1500 मस्जिदों के 3000 इमाम और मुअज़्ज़िन को भी वेतन देने का फैसला लिया है. ऐसा देश में पहली बार होगा जब जब बोर्ड के तहत ना आने वाली मस्जिदों के इमाम और मुअज़्ज़िन को भी कोई सरकारी संस्था वेतन दे.