खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
केरल में जन्म, हैदराबाद की पहचान: अंडर-19 क्रिकेट में एरॉन जॉर्ज का उभार

केरल में जन्मे एरॉन जॉर्ज ने अपनी क्रिकेट पहचान हैदराबाद में गढ़ी है। दाएं हाथ के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज एरॉन एज-ग्रुप क्रिकेट से निखरते हुए घरेलू यूथ टूर्नामेंट में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वीनू मांकड़ ट्रॉफी के पिछले दो सीजन में उन्होंने क्रमशः 341 और 373 रन बनाकर अपनी निरंतरता साबित की। बिहार के खिलाफ नाबाद 303 रन की ऐतिहासिक पारी के बाद से वह 2022–23 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।
अंडर-19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 85 रन की प्रभावशाली पारी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तुलना संजू सैमसन से होने लगी। एरॉन अपने खेल के आदर्श के तौर पर एबी डिविलियर्स को मानते हैं और उनकी रेंज, शांत स्वभाव और बहुआयामी शॉट-मेकिंग से प्रेरणा लेते हैं।



