स्टेज पर सम्मान, पल भर में विवाद: राष्ट्रपति के चरणस्पर्श ने मचाई हलचल

राष्ट्रपति से पुरस्कार या प्रमाणपत्र प्राप्त करते समय तय प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होता है। लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इस मर्यादा को लेकर नई बहस छेड़ दी है। वीडियो में एक छात्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अवॉर्ड लेता दिखाई देता है। सब कुछ सामान्य चल रहा था, तभी अचानक छात्र झुककर राष्ट्रपति के पैर छूने की कोशिश करता है।
जैसे ही राष्ट्रपति ने छात्र के गले में मेडल पहनाया, वह सम्मान जताने के भाव में चरणस्पर्श करने लगा। पीछे तैनात सुरक्षा गार्ड ने तुरंत बीच में आकर उसे रोकने की कोशिश की, मगर तब तक देर हो चुकी थी। माना जा रहा है कि छात्र को राष्ट्रपति से जुड़े प्रोटोकॉल की पूरी जानकारी नहीं थी।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूज़र्स ने इसे छात्र की मासूम श्रद्धा बताया, तो कुछ ने सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल पर सवाल उठाए। एक यूज़र ने लिखा, “गार्ड को पहले ही सतर्क हो जाना चाहिए था,” वहीं दूसरे ने कहा, “सम्मान जरूरी है, लेकिन नियम उससे भी ज़रूरी हैं।”
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट success.steps से साझा किया गया, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं।



