राजकोट में रन बरसाने को तैयार टीमें, सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का यह मुकाबला रोमांच से भरपूर होने वाला है। पहले मैच में विराट कोहली की दमदार 93 रनों की पारी ने टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी। अब कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी।
राजकोट का मैदान बल्लेबाजों के लिए किसी सपने से कम नहीं माना जाता। यहां की पिच सपाट रहती है, जहां गेंद सीधे बल्ले पर आती है और रन बनाना अपेक्षाकृत आसान होता है। छोटी बाउंड्री के कारण गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव रहता है, जबकि स्पिनर्स को भी शुरुआती ओवरों में खास मदद नहीं मिलती। इस मैदान पर अब तक खेले गए चारों वनडे मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली है और औसत स्कोर 300 से ऊपर रहा है।
मौसम भी क्रिकेट के लिहाज से अनुकूल नजर आ रहा है। दिन में तापमान करीब 28 डिग्री रहेगा, जो शाम तक गिर सकता है। हालांकि, शाम के समय ओस गिरने की संभावना है, जिससे दूसरी पारी में गेंदबाजी और फील्डिंग चुनौतीपूर्ण हो सकती है। राहत की बात यह है कि बारिश की कोई आशंका नहीं है और दर्शकों को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा।
टॉस इस मैच में अहम भूमिका निभा सकता है। आंकड़े बताते हैं कि पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा है, लेकिन ओस को देखते हुए कप्तान गेंदबाजी का दांव भी खेल सकते हैं। अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है, तो गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी 320 से 330 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी।




