13 साल बाद छत्तीसगढ़ में लौटेगा IPL का रोमांच, रायपुर को मिले दो बड़े मुकाबले

रायपुर। वनडे और टी-20 मैचों की मेजबानी के बाद रायपुर के क्रिकेट फैंस के लिए अब खुशियों का डबल डोज़ मिलने जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग का कारवां एक बार फिर छत्तीसगढ़ पहुंचने वाला है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि रायपुर में IPL के दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे प्रदेश में क्रिकेट का उत्साह चरम पर है।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि उनकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सीईओ के साथ हुई बैठक में रायपुर में दो IPL मैच आयोजित करने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही लंबे समय से चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है और लगभग तय हो गया है कि 13 साल के लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ में IPL का रोमांच दोबारा देखने को मिलेगा।
इधर, शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ इस बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई चूक नहीं छोड़ना चाहता। फर्स्ट इनिंग खत्म होने के बाद स्टेडियम में एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी।
सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 350 से अधिक निजी बाउंसर्स की तैनाती की जाएगी, जबकि क्रिकेट संघ के 45 अधिकारी पूरे आयोजन पर नजर रखेंगे। स्टेडियम के 13 गेटों पर लोहे की मजबूत रेलिंग भी लगा दी गई है, ताकि दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।




