बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, 50 लाख की मरम्मत स्वीकृत, मरीजों से सीधे संवाद

कबीरधाम जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, सोनोग्राफी कक्ष, आपातकालीन सेवा, पैथोलॉजी, एक्स-रे, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष और अंतःरोगी वार्ड की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
मंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों, विशेषकर शिशुवती माताओं से सीधे संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जानी और उन्हें महतारी किट का वितरण किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और खंड चिकित्सा अधिकारी के आग्रह पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की मरम्मत के लिए मौके पर ही 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने और सभी निर्धारित चिकित्सा सेवाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए, ताकि वनांचल क्षेत्र के मरीजों को बेहतर और निरंतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।




