देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

पीओके से फिर उकसी गई नफरत, लश्कर कमांडर की भारत को खुली धमकी

पाकिस्तान की धरती से भारत के खिलाफ एक बार फिर जहरीला बयान सामने आया है। आतंकी सरगना हाफिज सईद के संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित कमांडर आमिर जिया ने खुले मंच से भारत को धमकाने की कोशिश की है। लश्कर की पीओके विंग के एक कार्यक्रम में आमिर जिया ने कश्मीर में आतंक फैलाने और भारत में तबाही मचाने जैसे भड़काऊ बयान दिए।

अपने भाषण में जिया ने भारत की ओर इशारा करते हुए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि उनका संगठन किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेगा। उसने कश्मीर को लेकर भड़काऊ नारे लगाए और भारत के खिलाफ सभी आतंकी गुटों को एकजुट होने की अपील की। जिया ने तथाकथित ‘गजवा-ए-हिंद’ का जिक्र करते हुए हिंसा को बढ़ावा देने वाली बातें कहीं।

इतना ही नहीं, आमिर जिया ने बांग्लादेश में अपनी विचारधारा के फैलने का दावा भी किया। उसने बांग्लादेश में मारे गए आतंकी उस्मान हादी का महिमामंडन करते हुए कहा कि वहां उनके समर्थकों को रोकने की कोशिशें नाकाम होंगी।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

आमिर जिया से पहले लश्कर-ए-तैयबा के बहावलपुर चीफ सैफुल्ला सैफ का भी एक वीडियो सामने आ चुका है। उस वीडियो में सैफ ने भारत के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ बयानबाजी करते हुए इसी तरह की धमकियां दी थीं और ‘गजवा-ए-हिंद’ की बात दोहराई थी।

फिर सक्रिय हुए आतंकी नेटवर्क

गौरतलब है कि भारत ने मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के पंजाब और पीओके में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई ठिकाने ध्वस्त किए गए थे। अब खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि इन कार्रवाइयों के करीब सात महीने बाद दोनों आतंकी संगठन दोबारा सक्रिय हो गए हैं और फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button