केरल में पीएम मोदी का डबल मिशन: नई ट्रेनों की सौगात, रेहड़ी-पटरी वालों के लिए PM स्वनिधि कार्ड लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल दौरे पर रहे, जहां उन्होंने विकास और रोजगार से जुड़ी कई बड़ी पहल की शुरुआत की। तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी ने CSIR-NIIST इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप हब की आधारशिला रखकर राज्य में विज्ञान और स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई दिशा देने का संदेश दिया।
इस दौरान उन्होंने PM स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया, जिससे रेहड़ी-पटरी और छोटे व्यापारियों को तुरंत क्रेडिट की सुविधा मिलेगी। यह कार्ड UPI से लिंक्ड ब्याज-मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा देगा, जिससे डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा और लाभार्थियों को अपना क्रेडिट रिकॉर्ड बनाने में भी मदद मिलेगी।
रेल कनेक्टिविटी को लेकर भी प्रधानमंत्री ने केरल को बड़ी सौगात दी। उन्होंने तिरुवनंतपुरम से 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और एक नई यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इनमें नागरकोइल-मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम-तांबरम, तिरुवनंतपुरम-चार्लापल्ली और त्रिशूर-गुरुवयूर रूट शामिल हैं।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि केरल अब LDF-UDF की राजनीति से मुक्ति चाहता है, और नगर निगम चुनावों के नतीजे इस बदलाव की ओर इशारा कर रहे हैं।
नई ट्रेन सेवाओं से दक्षिण भारत के राज्यों के बीच संपर्क मजबूत होगा, यात्रा अधिक किफायती और सुरक्षित बनेगी, साथ ही पर्यटन, व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।



