देशबड़ी खबरें
इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवीशील्ड वैक्सीन को WHO से दुनियाभर में इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है…

कोवीशील्ड को 3 जनवरी को भारत में ड्रग रेगुलेटर ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी।पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवीशील्ड को जल्द ही विश्व स्वास्थ्य संगठन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल की इजाजत मिल सकती है।
16 जनवरी से भारत में शुरू हुए वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने SII से कोवीशील्ड के 1.1 करोड़ डोज की डील की है। कोवीशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने मिलकर बनाया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें उम्मीद हैं कि SII रैपिड असेसमेंट के लिए फुल डेटा सेट्स जल्द उपलब्ध कराएगा। इसके आधार WHO तय करेगा कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को इंटरनेशनल स्तर पर इस्तेमाल की इजाजत दी जा सकती है या नहीं।