देशबड़ी खबरें
भारत सरकार से सीरम संस्थान को मिला कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर, जानें एक शीशी की कीमत
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने सोमवार को कहा है कि उसे भारत सरकार की ओर से कोरोना वायरस वैक्सीन की खरीदी का ऑर्डर मिला है। सीरम संस्थान ने कहा कि उसके वैक्सीन 200 रुपए प्रति शीशी के दाम उपलब्ध होगी।
जानकारी के मुताबिक, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भारत में आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। वैक्सीन के इस्तेमाल की हरी झंडी देते हुए डीसीजीआई निदेशक वीजी सोमानी ने बताया कि ये वैक्सीन इस्तेमाल के लिए सुरक्षित हैं अगर किसी में हल्के साइड इफेक्ट दिखेंगे भी तो इससे डरने की जरूरत नहीं है।