1 फरवरी को हाई-वोल्टेज टक्कर: अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का फैसला करेगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में क्रिकेट फैंस को 1 फरवरी को एक और रोमांचक भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिलेगा। सुपर-6 चरण में होने वाला यह मैच सिर्फ़ प्रतिष्ठा की लड़ाई नहीं, बल्कि सेमीफाइनल की राह तय करने वाला मुकाबला भी है।
सुपर-6 के ग्रुप-2 में इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। अब बची एक सीट के लिए असली मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच है। इंग्लैंड ने अपने सभी चार मैच जीतकर टॉप-2 में जगह बना ली है, जबकि बाकी टीमें दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी हैं।
भारतीय टीम इस समय 6 अंकों और +3.337 के शानदार नेट रन रेट के साथ मजबूत स्थिति में है। वहीं पाकिस्तान के पास 4 अंक और 1.484 का नेट रन रेट है। ऐसे में भारत अगर 1 फरवरी को पाकिस्तान को हरा देता है, तो बिना किसी गणित के सीधे सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगा।
हालांकि पाकिस्तान की टीम भी लय में है और आसान मुकाबला नहीं होने वाला। अगर भारत को सेमीफाइनल में अपनी जगह पूरी तरह सुरक्षित करनी है, तो उसे हर हाल में पाकिस्तान पर जीत दर्ज करनी होगी।
नेट रन रेट के हिसाब से भारत को हार की स्थिति में भी बड़ा नुकसान झेलने से बचना होगा। अगर भारत हारता है, तो अंतर 85 रन से कम होना चाहिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते समय पाकिस्तान को तय ओवरों से पहले जीत हासिल करने से रोकना भी भारत के लिए जरूरी होगा।
दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए सिर्फ जीत काफी नहीं है। उसे भारत से बेहतर नेट रन रेट हासिल करने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
कुल मिलाकर, 1 फरवरी का यह मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि सेमीफाइनल का टिकट पाने की निर्णायक जंग साबित होने वाला है।


