दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्कूल को बस देने की घोषणा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज नारायणपुर जिले के गरांजी स्थित परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय में अचानक पहुंचकर छात्रों के बीच शामिल हुए। विद्यालय पहुंचते ही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने आत्मीयता से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान बच्चों ने स्वागत गीत, हनुमान चालीसा और बस्तर अंचल के पारंपरिक गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने माहौल को भावनात्मक बना दिया।
बच्चों की मांग पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय को एक बस उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाएं। मुख्यमंत्री ने बच्चों को आईएएस, आईपीएस जैसे उच्च पदों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया और कहा कि किसी भी प्रकार की शारीरिक कमी से निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है।
जब बच्चों ने मुख्यमंत्री से पूछा कि विद्यालय आकर उन्हें कैसा लगा, तो उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच आकर उन्हें अत्यंत खुशी हुई। एक बच्ची के सवाल पर मुख्यमंत्री ने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए बताया कि उन्हें पिट्ठू और फुटबॉल जैसे खेल खेलना बहुत पसंद था।
मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित कर आशीर्वाद दिया। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, बस्तर सांसद महेश कश्यप, अन्य जनप्रतिनिधियों, मुख्यमंत्री सचिव राहुल भगत, कमिश्नर डोमन सिंह और आईजी सुंदरराज पी. सहित उपस्थित अतिथियों ने जमकर सराहना की।
गौरतलब है कि परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय का शुभारंभ 11 सितंबर 2023 को हुआ था। जिला खनिज न्यास निधि से संचालित इस विद्यालय का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। वर्तमान में यहां 60 बच्चे अध्ययनरत हैं। विद्यालय में आडियोलॉजी, फिजियोथेरेपी, विशेष शिक्षा, संगीत, खेलकूद, योग, व्यायाम और कंप्यूटर शिक्षा जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।




