छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

राजीव भवन में छतीसगढ़ मछुवा कांग्रेस का बैठक आयोजित

  • छत्तीसगढ़ मछुआ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष का विशेष बैठक रखा गया, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में प्रभारी पीएल पुनिया के द्वारा दिशानिर्देश के पालन के संबंध में बैठक में चर्चा कर जिला ब्लॉक एवं बूथ स्तर पर मछुआ कांग्रेस के पदाधिकारियों को कार्य सौंपने तथा 5 संभाग में मछुआ कांग्रेस के सम्मेलन करने पर विचार एवं प्रस्ताव पारित किया गया,,, जिसमें जिला अध्यक्षों को कार्यभार सौंपा गया, तथा सभी जिला अध्यक्षों के कार्य की समीक्षा एवं सहयोग के लिए प्रदेश पदाधिकारी गण को प्रभार सौंपा गया, तथा ब्लॉक एवं बूथ स्तर की समीक्षा एवं सहयोग के लिए जिला पदाधिकारियों को प्रभारी बनाए जाने का निर्णय लिया गया,, इस अवसर पर मछुवा कांग्रेस के कोरबा की जिला अध्यक्ष अमृता निषाद ने कहा कि संगठन को मजबूत करना है तथा महिलाओं और युवाओं को आगे लाना होगा तभी अगले चुनाव में हम लोग मजबूती से उभरकर सामने आएंगे ।
  • उन्होंनें कहा कि संगठन ही वो शक्ति है जो हमारे समाज को कुँवर सिंह निषाद जी मिले, और संगठन में हमे ऐसी शक्ति प्रदर्शन करना है कि हमे मछुवा कांग्रेस से ही सांसद मिले ।
  • प्रदेश अध्यक्ष एम.आर. निषाद की अध्यक्षता में राजीव भवन रायपुर में बैठक सम्पन्न हुआ,, बैठक में महासचिव दिनेश फुटान, उपाध्यक्ष रवि निषाद, सीताराम चौधरी, अमरनाथ कैवर्त्य, रवि निवणि, रामानारायण-अधिवक्ता, कविता निषाद, नरेश, सुखसागर निषाद, अनीता फुटान , प्रवक्ता मोहनलाल निषाद अधिवक्ता, जिलाध्यक्ष ढेलूराम निषाद महासमुंद खेलनसिंह तारक, अमृता निषाद कोरबा, ग्रामीण समलू निषाद, दिलीप फरिकार, पुरुषोत्तम कटकवार कोरबा, महेन्द्र काशी बलरामपुर, सत्यनारायण चौधरी सरगुजा, विजय लांचे अधिवक्ता, अनीता भूटान, लक्ष्मी पटेरिया एवं अन्य सदस्यगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे,,,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button