
जगदलपुर
- नारायणपुर जिले के ग्राम सोनपुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब राशन दुकान में काम कर रहे एक सेल्समैन को नक्सलियों ने दो गोली मारकर हत्या कर दी।
- हत्या के तुरंत बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। वहीं राशन की सामग्री खरीद रहे ग्रामीण वहां से भाग गए।
- बताया जा रहा है कि नक्सली द्वारा दुकान में घुसने के साथ ही सेल्समैन को दुकान से बाहर निकाल गोली मारते हुए चलते बने।
- आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक शादीशुदा होने के साथ ही अपने परिवार के साथ महावीर चौक में किराए के मकान में रहता था।
- नक्सलियों ने सेल्समैन की हत्या क्यों की, इस बात की जानकारी अब तक पुलिस को नहीं मिल पाई है।
- नक्सलियों द्वारा सेल्समैन की हत्या करना भी अपने आप में एक संदिग्ध माना जा रहा है।
- वहीं आस-पास के लोग इस बात को भी नहीं बता पा रहे हैं कि कितने लोग इस घटना को अंजाम देने आए थे। वहीं इस मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि आज सुबह जैसे ही सेल्समैन बुधराम बड्डे दुकान आया, कुछ ही देर बाद नक्सलियों ने उसकी दुकान में घुस कर हत्या कर दी।
- कुछ लोग बुधराम को अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।